अमृत भारत स्टेशन योजना : PM ने मधुबनी रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए रखी आधारशिला

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का आधारशिला रखी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 2584 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस दौरान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। 450 से ज्यादा रेलवे स्टेशन राज्यों के और करीब 20 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मधुबनी रेलवे स्टेशन का 56 करोड़ रुपया की लागत से विश्वस्तरीय रेलवे के रूप में परिवर्तित करने हेतु पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखा। इस अवसर पर रेल संबंधी कई अधिकारी के साथ साथ बिस्फी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल, एमएलसी घनश्याम ठाकुर उपस्थित रहे। वहीं आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी स्वतंत्रता सेनानी एवं बच्चों के द्वारा कई कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया गया।

मधुबनी सांसद डॉ. अशोक यादव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम के गुणगान किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों को बहुत नजदीकी से देखे हैं। इसीलिए रेलवे स्टेशन पर गरीबों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसे ध्यान रखते हुए पुनर्निर्माण कार्य करने की निश्चय किया है। जिसके पास 56 करोड़ की लागत से मधुबनी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

जैसे ही प्रधनमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मधुबनी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करने के साथ ही मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर में नरेंद्र मोदी के नामों का नारे लगने लगा। शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों भी संबोधित किया।

अमर कुमार कर्ण की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img