अमृत भारत स्टेशन योजना : PM मोदी ने सासाराम जंक्शन का भी किया शिलान्यास

सासाराम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का आधारशिला रखी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 2584 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस दौरान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। 450 से ज्यादा रेलवे स्टेशन राज्यों के और करीब 20 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम सहित 508 रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास हेतु वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किए। बड़ी बात का चर्चा रहा कि पुनर्विकास शिलान्यास पट्ट पर हिंदी अंग्रेजी के अलावा संस्कृत का जगह दिया गया। सासाराम रेलवे जंक्शन परिसर में यह भव्य कार्यक्रम में काफी संख्या में मौजूद लोग गवाह बने। सांस्कृतिक कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय सहित अन्य सरकारी स्कूलों के बच्चों को शामिल नहीं कर विभिन्न निजी स्कूलों के बच्चों को शामिल करना चर्चा का विषय बना रहा।

इस दौरान भाजपा के एमएलसी निवेदिता सिंह के अलावा पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर मौजूद लोगों की तालियां बटोरे। गौरतलब हो कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के पुनर्विकास के फेहरिस्त में सासाराम रेलवे जंक्शन को भी शामिल किया गया है। जिसके शिलान्यास वचुवर्ल माध्यम से किया गया।

22Scope News

दयानंद तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: