AURANGABAD में पॉक्सो एक्ट में एक आरोपी को 20 वर्ष की सजा

AURANGABAD

औरंगाबाद: व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडीजे सह स्पेशल पॉक्सो कोर्ट जज लक्ष्मीकांत मिश्रा ने ओबरा थाना कांड संख्या -104/18 में सज़ा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त बिरमल गिरि रामपुर ओबरा को सज़ा सुनाई है। स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने कहा कि अभियुक्त बिरमल कुमार गिरि को 10/05/24 को भादंवि धारा -376 और 04 पॉक्सो एक्ट में दोषी करार दिया गया था।

सोमवार को भादंवि धारा 376 और 04 पॉक्सो एक्ट में बीस साल की सजा और पचास हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना न देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास होगी। इस वाद में नाबालिग पीड़िता सहित 06 गवाही हुए थे। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक पीड़िता के पिता ने 08/05/18 को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि 06/05/18 को सुबह बाजार करने नाबालिग लड़की गई थी।

शाम तक नहीं लौटी तो काफी खोजबीन के बाद पता चला कि अभियुक्त ने अपने परिवार के मदद से गलत नीयत से अपहरण कर लिया है। आज सजा सुनाने के बाद पूरे परिवार में न्यायालय के ऊपर विश्वास जताया है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- MUNGER में मतदान केंद्र के बाहर लोगों ने किया हंगामा और पथराव

AURANGABAD AURANGABAD AURANGABAD

AURANGABAD

Share with family and friends: