Highlights
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की 21 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए प्रति लाभुक की दर से 2100 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ 26 सितंबर 2025 को किया गया था, उस दिन ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार’ योजना के अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार प्रति लाभुक की दर से 7500 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई थी। तीन अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा 25 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार रुपए प्रति लाभुक की दर से 2500 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई थी। आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 21 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार रुपए प्रति लाभुक की दर से 2100 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई। अबतक कुल एक करोड़ 21 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 10 हजार करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा- ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए की प्रारंभिक राशि दी जाएगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता पर केंद्रित इस योजना के माध्यम से राज्य एवं देश के आर्थिक विकास को बल मिलेगा। इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति की गई।
सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की लाभार्थी ललिता सिंह जो बांका जिला की रहने वाली हैं और शीतला जीविका समूह से जुड़ी जीविका दीदी हैं, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी हुई थीं। ललिता सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में व्यापक बदलाव आया है। जीविका से जुड़ने के साथ ही 10 हजार रुपए कर्ज लिया और सिलाई मशीन खरीदकर अपने परिवार का भरण पोषण शुरू किया। नीतीश भैया के कारण हमारे परिवार का जीवन-यापन अच्छे ढंग से हो रहा है। हमलोगों के जीवन में जो बदलाव आया है, वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। मुख्यमंत्री के चलते हम बेटी, बहनों को समाज में काफी सम्मान मिल रहा है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 400 रुपए से 1100 रुपए मुख्यमंत्री ने कर दिया है जिससे मेरे सास-ससुर को 1100 रुपए मिल रहे हैं। मुझे उनकी दवा और अन्य जरूरतों के लिये पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जो मुझे 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है उसका उपयोग एक और सिलाई मशीन लेकर करूंगी जो दो लाख रुपए और प्राप्त होगा उससे एक सिलाई सेंटर खोलूंगी और अपने यहां 15-20 महिलाओं को रोजगार दूंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भैया को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।
यह भी देखें :
संगीता देवी जो मुजफ्फरपुर जिला की रहने वाली हैं और गंगा जीविका समूह से जुड़ी जीविका दीदी हैं
‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की लाभार्थी संगीता देवी जो मुजफ्फरपुर जिला की रहने वाली हैं और गंगा जीविका समूह से जुड़ी जीविका दीदी हैं, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी हुई थीं। संगीता देवी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में व्यापक बदलाव आया है। जीविका से जुड़ने के साथ ही 50 हजार रुपए कर्ज लिया और दो कट्ठा में सब्जी की खेती शुरू की और अपने परिवार का भरण पोषण शुरू किया। मवेशी खरीदी और दूध सेंटर चलाकर अपनी आमदनी बढ़ाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमारे परिवार को बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है। हमारी एक बेटी इंटर पास की तो उसे 25 हजार रुपए और दूसरी बेटी जो ग्रेजुएशन पास की उसे 50 हजार रुपए की राशि मिली। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जो मुझे 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है उसका उपयोग कर अपनी आय को और बढ़ाऊंगी और जो दो लाख रुपए और प्राप्त होगा उससे आस-पास के लोगों को भी रोजगार दूंगी। सबका साथ और सबका विकास होगा तो राज्य की तरक्की होगी। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद हमारी बहू-बेटी सुरक्षित जीवन-यापन कर रही हैं। आपने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। आपको तहे दिल से धन्यवाद ।
CM नीतीश के साथ दोनों डिप्टी सीएम, कई मंत्री और कई अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस सिद्धार्थ, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी, लाभार्थी एवं गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुए थे।
यह भी पढ़े : पटना मेट्रो का इंतजार खत्म, मुख्यमंत्री नीतीश ने किया उद्घाटन