सासाराम : ड्यूटी पर जा रहे एक विजली मिस्त्री की मौत पईन करहा के गहरे पानी में डूबने से हो गई। घटना अगरेर थाना क्षेत्र के कुड़वां गांव के समीप का बताया गया है। मृतक बिजली मिस्त्री मौडिहा गांव के उदय राम बताया गया है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी से शव को गोताखोरों के माध्यम से निकलवाया। बिजली मिस्त्री की मौत के बाद कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिंदों को सोते हुए अगली करवाई जाए ताकि। पड़ोसी ने बताया कि बिजली मिस्त्री उदय राम गांव मौडिहा से ड्यूटी पर जाने के दौरान कुड़वां गांव के समीप पईन नहर के पास पैर फिसल कर गहरे पानी में गिर पड़े। जहां गहरे पानी डूबने से बिजली मिस्त्री उदय राम कि मौत हो गई।
https://22scope.com/troubled-by-water-logging-in-sasaram-people-blocked-the-road/
दया नन्द तिवारी कि रिपोर्ट