Munger: मुंगेर में सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा डीह की है जहां सड़क पार करने के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव के रहने वाले ब्रह्मदेव पाठक के रूप में की गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि घर में शौचालय नहीं है जिसकी वजह से वृद्ध शौचालय के लिए सड़क पार कर नदी की तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वृद्ध घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उनके पास मृतक की अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं हैं कि वे शव का अंतिम संस्कार कर पाएं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Purnea पहुंची मंत्री शीला कुमारी, कहा ‘जदयू को मिलेगा जनता का आशीर्वाद’
मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट