पटना : मोकामा में हुई फायरिंग मामले में पूर्व विधायक व बाहुबली नेता अनंत सिंह को पटना के सिविल कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। एमपी-एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह की रिहाई पर आज यानी गुरुवार को अहम सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई कर रहे जज ने पुलिस से इस पूरे घटनाक्रम की केस डायरी मांगी है। इसके बाद पुलिस के तरफ से आज जज के सामने इस मामले की केस डायरी पेश नहीं की गई।
मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि बिना केस डायरी देखे हुए इस मामले में जमानत नहीं दी जा सकती है। ऐसे में मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह की बेल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अनंत सिंह को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। बता दें कि 22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में फायरिंग हुई थी।
यह भी पढ़े : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत पर आज होगी सुनवाई
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट