और यहां स्कूटर से गिरकर व्यक्ति की मौत…….

और यहां स्कूटर से गिरकर व्यक्ति की मौत.......

Bokaro- बोकारो में स्कूटर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर पंचायत स्थित गुडगुडी रोड का बताया जा रहा है जहां एक व्यक्ति कोयला लोड स्कूटर पर जा रहा था और सड़क पर गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत व्यक्ति का नाम सुनील सोनार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-JPSC के 43 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज, अब आगे क्या…….

स्कूटर पर अवैध रुप से कोयला लोड था

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति स्कूटर पर अवैध रुप से ओवरलोड कोयला लोड कर चल रहा था। स्कूटर में अत्यधिक कोयला लदा होने के कारण गाड़ी असंतुलित हो कर गिर गई। गिरने के बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-इस बार जियोसिनेमा पर IPL का मजा होगा दोगुना, जानिए कैसे….. 

जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर बालीडीह थाना को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई।

क्षेत्र से कई अवैध कोयला डीपो संचालित होता है

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पिंड्राजोरा सहित बंगाल से सटे क्षेत्रों में 1-2 अवैध कोयला डीपो संचालित हो रहा है, जहां से कोयला माफियाओं द्वारा ट्रकों में भरकर अन्यत्र भेज कर बेचने का काम किया जाता है। इस मामले में राधानगर निवासी समाजसेवी सुभाष सरकार ने कहा कि हर दिन बेरमो क्षेत्र से होकर सैंकड़ों की संख्या में इस क्षेत्र से होकर अवैध कोयला लदी दुपहिया वाहन क्रॉस होता है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-ठगी का नया तरीकाः फर्जी चालान दिखाकर लाखो का चूना और भी……. 

लेकिन अभी तक इस अवैध धंधे पर किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं है, फलस्वरूप आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। यदि इसी तरह चलता रहा तो आने वाले समय में और भी कई तरह की घटनाएं सामने आ सकती है।

 

Share with family and friends: