Rohtas: निजी भवन में नहीं चलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र- डीएम

डीएम ने रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों की सुनी शिकायत

रोहतास : डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सोन तटीय इलाके अकोढी गोला क्षेत्र अन्तर्गत बाघाखोह में

अनुश्रवण शिविर सह रात्रि विश्राम के दौरान जानकारी दी कि जिले में

निजी भवनों में अब आंगनबाड़ी केंद्र संचालन नहीं होंगे. इसको लेकर निर्देश जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र अब सरकारी भवन में ही संचालित किया जाएगा.

गौरतलब हो कि सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचने की जमीनी हकीकत तथा

लोगों की शिकायतों को ऑन स्पॉट निपटारा करने के उद्देश्य से

रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार इन दिनों प्रखंड वार अनुश्रवण सह रात्रि विश्राम शिविर का जारी है.

जिले में पांचवा रात्रि विश्राम शिविर के दौरान सोनी तटीय इलाके अकोढ़ी गोला प्रखंड क्षेत्र में की.

प्रत्येक दिन एक गांव में जाकर करते हैं रात्रि विश्राम

जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले के तमाम आला अधिकारी सप्ताह में एक दिन किसी न किसी गांव में जाकर रात्रि विश्राम करते हैं. इसी सिलसिले में डीएम धर्मेंद्र कुमार के अगुवाई में अकोढी गोला के बाघाखोह पंचायत में रात्रि विश्राम सह अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिलाधिकारी धमेंद्र कुमार ने गांव की गलियों में घूम-घूम कर लोगों की समस्याएं जाना. वही तत्क्षण कार्रवाई भी किया.

शिकायतों को किया जायेगा दूर

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं, जिसके लिए जांच दल लगाई गई है. जिनके द्वारा लगातार जांच करने के बाद रिपोर्ट दी जा रही है. उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर आंगनवाड़ी, जन वितरण प्रणाली तथा नल जल योजना से संबंधित शिकायतें मिल रही है. जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में स्तांतरित करने का निर्देश

वही कई योजनाओं को लेकर ग्रामीणों का सुझाव भी आया है, जिस पर अमल करने की कोशिश भी की जा रही है. खासकर निजी भवनों में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों को जल्द से जल्द सरकारी भवनों में स्तांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कई जगह गलियों के पक्की करण एवं जलजमाव की समस्या है. उसे भी दूर करने की कोशिश की जा रही है.

रिपोर्ट: दयानंद

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =