धनबाद/बाघमारा : बाघमारा के बीसीसीएल सिजुआ में मस्जिद के समीप की जमीन धंस गयी और मस्जिद का आधा हिस्सा गोफ में समा गया. गनीमत यही रही कि मस्जिद से पहले ही लोग नमाज अदा कर निकले चुके थे. घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नही है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने बस्ती में आकर ग्रामीणों से बातचीत की और घटना की जानकारी ली. जलेश्वर महतो ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराlते हुए अविलंब ग्रामीणों को समुचित व्यवस्था के साथ उचित मुआवजे की मांग स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के समक्ष रखा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रोज यहाँ के ग्रामीण मौत के साये में जी रहे हैं. कभी भी किसी तरह के आवाज होने पर लोग रातों में भी घर से बाहर रात गुजारते हैं.
रिपोर्ट : सूरज
बलियाबाद शीतलपुर गांव में अब तक नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीण परेशान