गुमलाः डिलीवरी के बाद महिला की मौत होने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुमला-रांची पथ को जाम कर दिया।जानकारी के अनुसार सिसई बस्ती निवासी समीना परवीन की बीते रात चौथे बच्चे की डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी नॉर्मल हुई थी। लेकिन पीपीएफ नामक एक बीमारी के कारण लगातार खून बह रहा था। इसके बाद रेफरल अस्पताल सिसई के चिकित्सा कर्मियों ने मिलकर ब्लीडिंग रोकने का काफी प्रयास किया। लेकिन स्थिति नॉर्मल नहीं होने पर उसे रेफर कर दिया गया।
इसके बाद ममता वाहन की मदद से महिला को सदर अस्पताल गुमला भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि ऑक्सीजन नहीं दिए जाने के कारण महिला की मौत हुई। परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई।
इसी बहाने कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई और कई सामान भी बर्बाद किए थे। मौके पर स्थिति संभालने के लिए बसीया इंस्पेक्टर एसएन मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव, अंचलाधिकारी सिसई, थाना प्रभारी सिसई आदित्य कुमार चौधरी और अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललिता मिंज पहुंची। मौके पर भीड़ को समझा बूझाकर शांत किया गया। इसके बाद ग्रामीणों का मांग पत्र लेकर जाम को हटवाया गया।