गिरिडीह में पेयजलापूर्ति ठप रहने से गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

गिरिडीह. गावां पानी टंकी के द्वारा पिछले तीन दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित रहने को लेकर गावां के लोगों ने पेयजल स्वच्छता कार्यालय के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। गावां उत्तरी भाग से जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने पहुंचे व विरोध प्रदर्शन किया।

गिरिडीह में पेयजलापूर्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन

मौके पर पवन कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग के द्वारा पेयजल आपूर्ति में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। पेयजलापूर्ति को एक कमिटी को सौंपी गयी है। लेकिन कमिटी पूरी तरह निष्क्रिय है। पदाधिकारी के उदासीनता के कारण यहां कार्यो की निगरानी नही हो पाती है, जिससे छोटी मोटी खराबी में भी तीन चार दिनों तक अक्सर जलापूर्ति बाधित रहती है। उन्होंने कहा कि विभाग रवैया में सुधार लाएं, अन्यथा वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img