एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम

एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम

गिरिडीहः परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने आज सड़क जाम कर दिया। यह ताजा मामला गिरीडीह जिले से निकलकर सामने आ रही है। जिले के अजीडीह में स्थित प्लस टू जिला स्कूल के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं इस बार इंटर की परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्र हुए परीक्षा से वंचित

जिला स्कूल के 50 से अधिक छात्र-छात्राओ का एडमिट कार्ड अब तक नहीं मिल पाया है। जिस कारण इन छात्र-छात्राओं का यह साल बर्बाद हो जाएगा। वही यह सब स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है। इसी का विरोध जताते हुए प्लस टू जिला स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गिरिडीह धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर चाइना मोड़ के समीप स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

22Scope News

ये भी पढ़ें-आज का दिन झारखंड के लिए काला दिन साबित हुआ है-मनीष जायसवाल 

इधर छात्र-छात्राओं ने बताया कि 6 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरु हो रही है। लेकिन स्कूल प्रबंधन के लापरवाही के कारण अबतक जिला स्कूल के 50 से अधिक इंटर के छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं आया है। जिस कारण हम सभी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। जिसका छात्रों ने जमकर विरोध और नारेबाजी की।

सूचना मिलते ही एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे 

वहीं जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली तो मौके पर एसडीएम विशालदीप खलको, एसडीपीओ विनोद रवानी, डीएसई विनय कुमार समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी पहुंचे और बच्चों को समझाने का प्रयास किया।

मौके पर मौजूद एसडीएम विशालदीप खलको ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं आया है। जिस कारण ये सभी बच्चे परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जैक के वरीय पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, चाकू के साथ… 

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं आया है उनके लिए अगले 1 से 2 माह के अंदर एक विशेष परीक्षा आयोजित कर सभी बच्चों की परीक्षा ली जाएगी ताकि इन बच्चों का एक साल बर्बाद न हो। एसडीएम ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बरतने वाले स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Share with family and friends: