अभी तक हॉस्टल आवंटन नहीं होने पर नाराज छात्रों ने जमकर किया हंगामा

अभी तक हॉस्टल आवंटन नहीं होने पर नाराज छात्रों ने जमकर किया हंगामा

पटना : पटना विश्वविद्यालय में आज यानी मंगलवार को छात्रों ने हॉस्टल अभी तक नहीं आवंटन किए जाने को लेकर जोरदार हंगामा किया। छात्र इतने आक्रोशित थे कि विश्वविद्यालय के गेट को तोड़ने पर आमादा थे। विश्वविधालय प्रशासन को सुरक्षा के लिए पुलिस तक को बुलाना पड़ गया, लेकिन इसके बाद भी छात्र मानने को तैयार नहीं थे। छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में छात्रों को हॉस्टल दिया जाए। गरीब छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें ज्यादा पैसा खर्च कर अपने लिए रूम देखना पड़ रहा है। उनका कहना था कि जबतक विश्वविद्यालय मैनेजमेंट हमलोगों के लिए हॉस्टल का आवंटन नहीं करेंगे तबतक हमलोग इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे। आज हमलोगों ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का पुतला भी दहन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : सिमुलतला आवासीय विद्यालय पहुंचे योगेंद्र सिंह, पदाधिकारी व प्राचार्य पर भड़के

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: