गुस्साये सन्नी देओल ने मीडिया वालों को दी गालियां, बोले वो देखो चू**** की तरह वीडियो बना रहे हो, शर्म नहीं आती
22 Scope Newsdesk : हिन्दी सिनेमा में एंग्री यंग मैन के नाम प्रसिद्ध सन्नी देओल एक बार फिर गुस्से में आ गये लेकिन इस उन्होंनें किसी क्रिमिनल को पटखनी नही दी बल्कि मीडिया वालों को जी भर के सुनाया है।

दरअसल सन्नी देओल अपने पिता फिल्म स्टार धर्मेन्द्र को लेकर चलाई गई झूठी मौत की खबर से गुस्सा थे और मीडिया वालों को देखते ही जम कर कोसा। सन्नी देओल ने अपने घर के पास मीडिया वालों की भीड़ देख कर गुस्से में अपना आपा खो दिया और कहा कि ‘आप लोगो को शर्म नहीं आती? आपके घर में माँ बाप हैं, बच्चे हैं। और वो देखो चू*** की तरह वीडियो बना रहे हो, शर्म नहीं आती?’
वहीं अपने पिता की झूठी खबर ईशा देओल ने भी प्रतिक्रिया दी थी और अपने पिता को स्वस्थय देख कर कहा था कि दुआ करिये अभी वो स्वस्थय है।
ये भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव : सभी 38 जिलों में मतगणना की तैयारी पूरी, इन जगहों पर होगी काउंटिंग
Highlights




































