Baghmara- ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के मल्लाह चौक के समीप बेखौफ अपराधियों ने सीआरपीएफ जवान के घर पर गोलीबारी कर दहशत फैला दिया.
बताया जा रहा था कि सीआरपीएफ जवान का कुछ दिन पहले किसी के साथ विवाद हुआ था, उसके बाद अपराधियों ने घर पर आकर गाली-गलौज किया और उसके बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. एक गोली अभी भी घर के दरवाजे पर लगी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी, पुलिस को घटना स्थल से दो खोखा भी बरामद हुआ है. घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.घटना के सम्बंध में ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी शंकर विश्वकर्मा ने कहा है कि कांड अंकित कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- सुरजदेव