पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ओबीसी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण रूप से सामंतवादी विचारधारा वाली पार्टी है। अनिल जयहिंद जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा का विरोध करने वाले अब अतिपिछड़ों की बात कर रहे हैं, यह कहना ठीक नहीं होगा। कर्पूरी ठाकुर जिस तरह का समावेशी और समानता पर आधारित देश बनाना चाहते थे, उस दिशा में वास्तविक काम की जरूरत है। महागठबंधन ने घोषणा की है कि बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग जिन अत्याचारों का सामना कर रहा है, उनके निवारण के लिए विशेष ‘अति पिछड़ा निवारण अभियान’ चलाया जाएगा।

पिछड़े समाज के योग्य युवाओं को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है – डॉ. अनिल जयहिंद
डॉ. अनिल जयहिंद ने कहा कि महागठबंधन ने यह भी कहा है कि पिछड़े समाज के योग्य युवाओं को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है। इसी कारण एनएफएस प्रणाली को अवैध घोषित करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को शहरी क्षेत्रों में पांच फीसदी भूमि उपलब्ध कराने का वादा भी किया गया है, ताकि सामाजिक और आर्थिक समानता की दिशा में ठोस पहल की जा सके।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : सुप्रिया का PM मोदी पर हमला, बोली- ‘चुनाव आते ही पाकिस्तान की याद’
स्नेहा राय की रिपोर्ट
Highlights




































