बालू उठाने गया अनिल फिर वापस नहीं आया…….

बालू उठाने गया अनिल फिर वापस नहीं आया.......

रांचीः राजधानी रांची के चान्हों में एक दर्दनाक मामला निकलकर सामने आया है जहां नदी से बालू निकालने के कारण चाल धंसने से युवक की मौत हो गई।

घटना चान्हों के सिलागांई की बताई जा रही है जहां चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम अनिल उरांव बताया जा रहा जो कि चान्हों के चंपाडीह का रहने वाला बताया जा रहा है।

बालू उठाने गया था अनिल

जानकारी के अनुसार अनिल ट्रैक्टर में बालू उठाने का काम करता था। हमेशा की तरह वह आज भी सिलागांई स्थित नदी में बालू उठाने गया था। बालू निकालने के दौरान अचानक चाल धंस गई जिसमें अनिल बालू के अंदर तक दब गया।

ये भी पढ़ें- और यहां रास्ता चलते युवक पर रड से हमला, बुरी तरह से……. 

जबतक उसके साथी उसको बालू हटाकर निकाल पाते तबतक दम घुटने से अनिल ने दम तोड़ दिया था। बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Share with family and friends: