रिजल्ट के पांच माह बाद मेडिकल अफसर नियुक्ति का आया कटऑफ

रिजल्ट के पांच माह बाद मेडिकल अफसर नियुक्ति का आया कटऑफ

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा मेडिकल अफसर नियुक्ति परीक्षा का कट ऑफ जारी कर दिया गया है। यह रिजल्ट पिछले साल 20 दिसंबर को जारी किया गया था।

कुल 230 मेडिकल अफसर के लिए हुई परीक्षा में अंतिम रुप से 172 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। रिजल्ट जारी होने के पांच माह बाद जेपीएससी द्वारा जारी कट ऑफ जारी किया गया है।

इसमें अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ मार्क्स 68.159 है। वहीं एसटी कोटि का 50.835 कट ऑफ है। इसी प्रकार एससी कैटेगरी का कट ऑफ 56.159 है।

बीसी-1 का कट ऑफ का 62.432 है। वहीं बीसी-2 का 61.866 कटऑफ है। जबकि ईडब्ल्यूएस कोटि का कट ऑफ 57.406 है। वहीं क्षैतिज आरक्षण के तहत कट ऑफ मार्क्स 61.257 अंक है। जेपीएससी ने कहा है कि यह कट ऑफ आयोग की वेबसाइट पर 60 दिनों तक उपलब्ध रहेगा।

Share with family and friends: