सड़क हादसे में ANM की मौत, पति के साथ जॉइनिंग करने जा रही थी पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

नालंदा : नालंदा के बिहटा-सरमेरा टू-लेन पर सड़क हादसे में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई। मामला चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत केशौर गांव के समीप की है। मृतका की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र के परसडीहा गांव निवासी धर्मवीर कुमार उर्फ मुन्ना की (45) वर्षीया पत्नी सरिता देवी के रूप में किया गया है।

घटना के संबंध में धर्मवीर कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जॉइनिंग कराने के लिए लेकर जा रहे थे। उसी दौरान चंडी के केशौर गांव के समीप ठोकर पर बाइक अनियंत्रित हो गया। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। इस घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: