Sunday, September 28, 2025

Related Posts

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी को बंद करने का हुआ ऐलान

डिजिटल डेस्क : ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी को बंद करने का हुआ ऐलान। अपने रिपोर्ट से सनसनी मचाने वाली ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी बंद हो गई है। इसका ऐलान खुद कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने किया है। बीते बुधवार को नाथन एंडरसन ने इस आशय का ऐलान करते हुए इसकी वजहों को स्पष्ट नहीं किया।

अपने बयान में नाथन एंडरसन ने कहा कि कंपनी बंद करने का फैसला काफी बातचीत और सोच कर लिया है। बता दें कि, 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों ने भारत के अदाणी समूह और इकान इंटरप्राइजेज समेत तमाम कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था।

वहीं पिछले साल अगस्त महीने में हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अदाणी समूह से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है।

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी को लेकर नाथन एंडरसन का बयान…

बीते बुधवार को ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी को बंद करने का ऐलान करते हुए इसके संस्थापक नाथन एंडरसन ने कहा कि – ‘कोई खास खतरा नहीं, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं और कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं। किसी ने एक बार मुझसे कहा था कि एक निश्चित समय पर एक सफल करियर एक स्वार्थी काम बन जाता है। अब मुझे अपने आप में कुछ सहजता महसूस हुई है, शायद मेरे जीवन में पहली बार।

…शायद मैं यह सब हमेशा के लिए कर सकता था, लेकिन मुझे पहले खुद को कुछ हद तक नरक से गुजरना पड़ा। तीव्रता और ध्यान बाकी दुनिया और उन लोगों को खोने की कीमत पर आया है जिनकी मुझे परवाह है। अब मैं हिंडनबर्ग को अपने जीवन का एक अध्याय मानता हूं, न कि एक केंद्रीय चीज जो मुझे परिभाषित करती है।’

हिंडनबर्ग कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन की फाइल फोटो
हिंडनबर्ग कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन की फाइल फोटो

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी को बंद करने को लेकर नाथन एंडरसन ने केवल यह कहा…

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी को बंद करने को लेकर संक्षेप में संस्थापक नाथन एंडरसन ने कोई बड़ी बातें नहीं कीं। नाथन एंडरसन ने बीते बुधवार को केवल कहा कि – ‘जैसा कि मैंने पिछले साल के अंत से ही अपने परिवार, दोस्तों और अपनी टीम के साथ साझा किया है, मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का निर्णय लिया है।

…योजना यह थी कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उन्हें पूरा करने के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। और पिछले पोंजी मामलों के अनुसार, जिन्हें हमने अभी पूरा किया है और विनियामकों के साथ साझा कर रहे हैं, वह दिन आज है’।

हिंडनबर्ग कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन
हिंडनबर्ग कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने भावी जीवन को लेकर भी कहीं कुछ अहम बातें…

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने भावी जीवन को लेकर भी कुछ अहम बातें साझा की हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक साक्षात्कार में नाथन एंडरसन ने कहा कि – ‘मैं शौक अपनाने, यात्रा करने और अपनी मंगेतर और उनके बच्चे के साथ समय बिताने के लिए उत्सुक हूं। मैंने भविष्य में उनके लिए पर्याप्त पैसा कमाया है।

हिंडनबर्ग कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन
हिंडनबर्ग कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन

…मैंं अपने पैसे को इंडेक्स फंड और अन्य कम तनाव वाले निवेशों में निवेश करने की योजना बना रहा हूं। अभी के लिए, वह यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करूंगा  कि मेरी टीम के सभी लोग उस जगह पर पहुंचें जहां से वे आगे बढ़ना चाहते हैं।

…हमारी टीम में अन्य लोग भी हैं जो अब स्वतंत्र एजेंट हैं – इसलिए यदि आपको किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता हो जो प्रतिभाशाली हो, केंद्रित हो और जिसके साथ काम करना आसान हो, तो बेझिझक मुझसे संपर्क करें, क्योंकि वे सभी ऐसे ही हैं।’

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe