Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

26 जून से शुरू होगा पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, किराए का एलान

रांचीः पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 26 जून से शुरू हो जाएगा. नियमित परिचालन शुरू होने के साथ ही रांची और पटना के यात्रियों में इस ट्रेन में सफर करने को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. वहीं, रेलवे की ओर से इस ट्रेन के लिए किराया की भी घोषणा कर दी है. पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये देने होंगे. इसमें कैटरिंग की राशि नहीं जोड़ी गई है. यात्री अपनी इच्छा के अनुसार, खाने का आर्डर दे सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा. ट्रायल रन में रांची और पटना के बीच की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय की थी. ट्रेन समय से 23 मिनट पहले पहुंची थी.

ट्रेन के एक बोगी में 78 सीटें हैं. एक तरफ 2 और दूसरी तरफ 3 साटें हैं. हर सीट के नीचे फूट स्टैंड की सुविधा दी गयी है. इंटरनेट की सेवाओं का उपयोग करने के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई, जीपीएस, जैव-वैक्यूम समेत अन्य सुविधाएं हैं. सभी 16 डिब्बों में यात्रियों की पूरी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे तभी खुलेंगे जब ट्रेन पूरी तरह से रुक जाएगी.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe