Jewelery Showroom लूटकांड के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा

Jewelery Showroom

पूर्णिया: शुक्रवार को पूर्णिया के ज्वेलरी शोरूम में हुए लूटकांड मामले में पूर्णिया पुलिस ने अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है। पूर्णिया पुलिस अररिया, कटिहार समेत अन्य सीमवर्ती जिले की पुलिस समेत पश्चिम बंगाल पुलिस की भी मदद ले रही है ताकि अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके। इसके साथ ही बिहार पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में शामिल अपराधियों पर तीन लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया है।

बताया जा रहा है कि मामले में अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए पूर्णिया के सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है। बता दें कि शुक्रवार को पूर्णिया में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में अपराधियों ने करीब दो करोड़ रूपये के आभूषण लूट लिए थे। लूटकांड के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगी हुई है।

लूटकांड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अपराधियों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने अपराधियों का फोटो भी जारी किया है और अपराधियों की सूचना देने वालों को तीन लाख रूपये इनाम की घोषणा भी की है।

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur में पुलिस अपराधी में मुठभेड़, फिर…

https://youtube.com/22scope

चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Jewelery Showroom Jewelery Showroom Jewelery Showroom

Jewelery Showroom

Share with family and friends: