रांची: भारतीय चुनाव आयोग आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के लिएप्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 3:30 बजे से शुरू होगी।
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी अगले साल खत्म हो रहा है। इन चुनावों को लेकर चुनाव आयोग इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी एलान हो सकता है। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं को है।