रांची. झारखंड हाइकोर्ट में वार्षिक गर्मी की छुट्टी 20 मई से लेकर सात जून तक रहेगी. इस दौरान हाइकोर्ट में अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए वेकेशन बेंच बैठेगी.
जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय 21 मई, 24 मई, 28 मई, 31 मई, चार जून व सात जून को अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेंगे. जस्टिस गौतम कुमार चौधरी 21 व 24 मई को, जस्टिस अंबुजनाथ 28 व 31 मई को, जस्टिस संजय प्रसाद 21 व 24 मई को, जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव 28 व 31 मई को तथा जस्टिस अरुण कुमार राय चार व सात जून को अर्जेट सिविल तथा क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेंगे.