Supaul: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। पुल गिरने के सिलसिला को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में एक बार फिर एक पुलिया बारिश की भेंट चढ़ गई। मामला सुपौल के मरौना की है जहां बलान के शाखा नदी पर बनी एक पुलिया जलस्तर बढ़ने, तेज बहाव और भारी बारिश की वजह से पानी में बह गयी। पुलिया बहने से मरौना प्रखंड के उत्तर पंचायत के कुशमॉल जाने वाली सड़क पर संपर्क कट गया जिससे कुशमॉल गांव के बड़ा टोला और छोटा टोला का आवागमन बाधित हो गया।
मामले पंचायत के मुखिया ने बताया कि करीब 15 से 20 वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक अनिरुद्ध यादव के विधायक कोष से निर्माण करवाया गया था जो बीती रात ध्वस्त हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिया ध्वस्त होने की वजह से भलवाही बाजार जाने और खासकर स्कूली बच्चों के स्कूल जाने के लिए अब चार पांच किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने पुल निर्माण में लगे ठेकेदार ने अनियमिता बरती है जिसकी वजह से पुलिया ध्वस्त हो गई। लोगों ने बताया कि पुलिया ध्वस्त होने से हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Munger में सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत, मुआवजे के लिए परिजनों ने किया सड़क जाम
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट