केके पाठक का एक और फरमान, बच्चों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

पटना : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार कई तरीके का फरमान जारी कर रहे हैं। अब इसी बीच उन्होंने बच्चों की शिकायत को लेकर एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। बता दे के टोल फ्री नंबर-14 417 है। इस नंबर पर आप कॉल करके शिक्षक और स्कूल के बारे में शिकायत कर सकते हैं। बता दें कि स्कूल शिक्षक कक्षा और विभाग की योजनाओं से जुड़ी इस तरीके का शिकायत आप सीधे शिक्षा विभाग को जानकारी दे सकते हैं।

दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार कई तरीके का फरमान जारी कर रहे हैं। वहीं जाति जनगणना पर भी फरमान जारी करते हुए कहा कि शिक्षक लोग बच्चे लोग को पढ़ाकर अपना काम कर सकते हैं। यानी 24 फीसदी जो जाति गणना का सर्वे बचा हुआ है। वह 20 फीसदी जाकर वहां पर काम करवाएंगे। वहीं यह टोल फ्री नंबर अगस्त के अंत तक चालू हो जाएगा। जिससे बच्चे सीधे अपने स्कूल के बारे में और अपने शिक्षक के बारे में शिकायत कर सकते हैं।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: