छपरा : छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कौरुधौरु गांव के समीप सरयु नदी के बीचो-बीच पुलिस और शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ में शराब तस्कर को गोली लगी। मंगलवार के रात की घटना बतायी जा रही है। नाव पर सवार शराब माफियाओं ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने एक शराब माफिया के पैर में गोली मारी जबकि दूसरे ने सरेंडर किया।
छपरा पुलिस ने मोटर चालित नाव से भारी मात्रा में शराब के अवैध सामान किया बरामद
आपको बता दें कि पुलिस ने बरामद मोटर चालित नाव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किया है। यूपी के बलिया से नाव द्वारा शराब की तस्करी से जुड़ा मामला है। गिरफ्तार तस्करों की शिनाख्त कर पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। जख्मी तस्कर का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. कुमार आशीष ने जानकारी दी।
यह भी पढ़े : स्कूल जाने के क्रम में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights
