Desk. खबर सियासत से है। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक और सूची जारी कर दी है। इसमें तीन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। ये सभी तीनों सीट आंध्र प्रदेश की है। वहीं कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
Highlights
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक और सूची जारी
लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में CEC की बैठक हुई। इसमें आंध्र प्रदेश की लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की गयी है।
वहीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार थम गया है। दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इस चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। हालांकि इस चरण में झारखंड में चुनाव नहीं होगा।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो गयी है। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।