पटना : जाने माने रियल एस्टेट की दुनिया में एक अपना अलग पहचान बनाने वाले अंशुल होम के द्वारा आज यानी बुधवार को पटना के सगुना मोड़ स्थित कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। जिसमें अंशुल होम के चेयरमैन राहुल सिंह के पिता व जदयू नेता विनोद सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
दरअसल, जदयू नेता विनोद सिंह ने कहा कि बिहार में खासकर एक हफ्ता पहले से होली का आयोजन होते रहता है। आज हमलोग दानापुर प्रखंड में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और अंशुल होम की ओर से होली मिलन समारोह किए हैं। जो अभी से लेकर रात तक चलता रहेगा। इसके साथ ही साथ अंशुल होम इस तरह का कई कार्यक्रम करते रहता है। अंशुल होम पटना का जाने माने रियल स्टेट है।
यह भी पढ़े : पटना के BD पब्ल्कि स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन…
यह भी देखें :