Thursday, July 24, 2025

Related Posts

असामाजिक व्यक्तियों ने SSB जवान पर की फायरिंग व हमला

मधुबनी/मोतिहारी : मधुबनी जिला के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि इंडो-नेपाल सीमा पर कुछ असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों पर हमला किया गया। घटना जयनगर अनुमंडल बासोपट्टी थाना महीनतपुर गांव में नेपाल बोर्डर के पास एसएसबी चेकपोस्ट पर चार व्यक्ति सड़क से ना होकर बगल की कच्ची रास्ता से आने का प्रयास कर रहे थे। एसएसबी के दो जवान वहां थे, जब उन्होंने रोका तो इन लोगों ने जवान के साथ लड़ाई कर ली।

असामाजिक व्यक्तियों ने SSB जवान पर की फायरिंग व हमला

SSB जवान ने आत्मरक्षा में एक राउंड हवाई फायरिंग की, जिसमें एक को चोट लगी है

आपको बता दें कि एसएसबी जवान ने आत्मरक्षा में एक राउंड हवाई फायरिंग का प्रयास किया। एसएसबी के एक जवान को सिर पर चोट और एक को दाहिने हाथ में चोट लगी है। उपद्रव करने वाले एक आदमी को कमर के पास गोली लगी है। जिसे इलाज हेतु डीएमसीएच रेफर किया है, स्थिती सामान्य है। विधि-व्यस्था की कोई समस्या नहीं है। सीसीटीवी से सभी उपद्रव करने वाले की पहचान कर ली गई है। बासोपट्टी पुलिस ने एक गिरफ्तारी कर ली है। एसएसबी के द्वारा घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए थे। जांच एवं एफआईआप दर्ज की जा रही है।

असामाजिक व्यक्तियों ने SSB जवान पर की फायरिंग व हमला

मानव तस्कर के चंगुल से अनुष्का को 47वीं वाहिनी SSB की AHTU प्रयास संस्था व स्वच्छ रक्सौल की टीम ने कराया मुक्त

एसएसबी 47वीं वाहिनी रक्सौल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण व स्वच्छ संस्था की संयुक्त अभियान में कस्टम चौक (इंडो नेपाल बॉर्डर) रक्सौल से एक व्यक्ति के साथ एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया गया। जब टीम द्वारा इंटेरोगेशन की गई पता चला कि धीरेंद्र आलम (ट्रैफिकिंग) गोपालगंज बिहार का रहने वाला है। जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता अनुष्का को कुछ दिनों से अपने प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। एक दिन अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गया। पहले तो 14 साल की मासूम बच्ची जो सिवान जिले की रहने वाली हैं। उससे दोस्ती की फिर धीरे-धीरे इस तरह से मोटिवेशन किया की बच्ची ट्रैफिकिंग द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गई और उस पर अटूट विश्वास करने लगी।

असामाजिक व्यक्तियों ने SSB जवान पर की फायरिंग व हमला
मानव तस्कर के चंगुल से अनुष्का को 47वीं वाहिनी SSB की AHTU प्रयास संस्था व स्वच्छ रक्सौल की टीम ने कराया मुक्त

धीरेंद्र ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर कुछ दिनों बाद मुझसे शादी करने का प्रस्ताव रखा – बच्ची

बच्ची ने बताया कि धीरेंद्र आलम सोशल मीडिया पर दोस्ती की फिर कुछ दिनों बाद मुझसे शादी करने का प्रस्ताव रखा। ट्रैफिकिंग के प्रलोभन में आकर बच्ची बिना कुछ सोचे समझे अच्छे बुरे का ख्याल किए बिना विश्वाश करके ट्रैफिकिंग के साथ भारत से काठमांडू जाने को राजी हो गई। ट्रैफिकिंग ने बच्ची से शादी करने से इनकार कर दिया और अपनी को सही साबित करने के लिए पूरा दोष बच्ची को ही दे रहा था। जब बच्ची ने व्यक्ति द्वारा कही बातों को सुनी तो उसे अपनी गलती का पछतावा हुआ और उसे एहसास हुआ कि मेरे साथ बहुत बड़ा फ्रॉड होने वाला था। समय रहते उचित कार्रवाई करते हुए एएचटीयू, एसएसबी और एनजीओ की टीम ने पीड़िता को गलत जाल में फंसने से बचा लिया।

यह भी देखें :

व्यक्ति और नाबालिग लड़की को हरैया थाना रक्सौल को सुपुर्द किया गया

वहीं अगली प्रक्रिया करते हुए व्यक्ति और नाबालिग लड़की को हरैया थाना रक्सौल को सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी किशन कुमार पासवान द्वारा व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जो थाना कांड संख्या 93/25 में दर्ज की गई और न्यायिक हिरासत में लिया गया। मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इंस्पेक्टर विकास कुमार, अरविंद द्विवेदी, खेमराज, नीतू कुमारी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, स्वच्छ संस्था रक्सौल से रणजीत सिंह और साबरा खातून उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : SSB व NGO की संयुक्त कार्रवाई में 2 मानव तस्कर गिरफ्तार

अमर कुमार और सोहराब आलम की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe