Anupama singh : 10 सालों से लोग ठगे जा रहे हैं, अब जनता परिवर्तन चाहती है

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी Anupama singh के पक्ष में महागठबंधन ने आज बाइक रैली निकाली. बाइक रैली बालीडीह से शुरू हुई जो नया मोड़ होते हुए सेक्टर 4 मार्ग से एयरपोर्ट पहुंची जो रैली चास तक गई. रैली में हजारों लोग शामिल हुए.

इस मौके पर अनुपमा सिंह ने कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से यह संभव हुआ है. धनबाद की जनता जानती है, अब जनता कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 10 वर्षो से लोग ठगे जा रहे हैं, अब लोग परिवर्तन चाहते हैं. क्षेत्र की जनता का स्नेह-प्यार मुझे मिल रहा है. समय के अभाव के कारण  कुछ लोगों से से मैं संपर्क नहीं कर पाई लेकिन चुनाव 25 मई को है,इसके बाद भी हम लोगों के बीच जाएंगे. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप वोट देने का काम करें , मुझे वोट जरुर करें.

 

Share with family and friends: