Friday, August 1, 2025

Related Posts

अनुष्का यादव के भाई ने कहा ‘मीडिया से मिली जानकारी’, लालू के फैसले को बताया…

पटना: तेज प्रताप और अनुष्का यादव मामले में राजद सुप्रीमो ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया जिसके बाद इस मामले ने सियासी रूप ले लिया। अब पहली बार अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने मीडिया के सामने आ कर लालू यादव के फैसले को गलत बताया। आकाश यादव ने कहा तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के मामले में कहा कि जो भी सच है वह तेज प्रताप और अनुष्का यादव को पता है।

अनुष्का यादव के भाई आये सामने :

वह मेरी बहन और उसका जो भी फैसला होगा एक भाई होने के नाते मैं उसका पूरा सपोर्ट करूँगा। दोनों की शादी होने के मामले में सवाल पूछने पर आकाश यादव ने कहा कि उनकी शादी हुई या नहीं हुई, कब हुई यह सब एक पारिवारिक मामला है और समय आने पर सब बात सामने आएगी। इस दौरान आकाश यादव ने लालू परिवार और तेजस्वी यादव से अपील की मामला सिर्फ एक परिवार का नहीं बल्कि दो परिवार के इज्जत का है।

यह भी पढ़ें – PM के आगमन को लेकर BJP ऑफिस में बैठक, पुलिस के वरीय अधिकारी भी हुए शामिल.

मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन आपके पास खोने और पाने के लिए बहुत कुछ है इसलिए पूरे मामले को समझें और नीतिगत निर्णय लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज मेरी बहन के चरित्र पर कुछ लोग ऊँगली उठा रहे हैं उन्हें भी हम सही समय पर जवाब देंगे। आकाश ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिलने की बात कही।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   ‘बड़े पापा बनने का सौभाग्य…’, तेजस्वी के पुत्र होने पर तेज प्रताप ने दी बधाई…

पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe