रांची. झारखंड में उद्योग को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 11 लोगों की टीम स्पेन और स्वीडन के दौरे पर जा जाएगी। ये दौरा 19 से 27 अप्रैल तक होगा। जहां टीम स्पेन के बर्सिलोना, मैड्रिड और उसके बाद गुटेनबर्ग फिर स्वीडन के स्टॉकहोम का दौरा करेगी।
Highlights
सीएम हेमंत सोरेन का विदेश दौरा
उद्योग विभाग के निदेशक सुशांत गौरव ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य के पॉलिसी के बारे में बताने के साथ-साथ राज्य की पॉसिबिलिटी, पोटेंशियल को भी बताना है कि हमारे राज्य की क्या क्षमता है, जहां इन्वेस्टमेंट हो सकता है। उन्होंने बताया कि साथ ही एक बड़ी मीटिंग भी होनी है, जहां बहुत सारे लोग होंगे, जहां प्रश्न और उत्तर होंगे और पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन भी होंगे।
प्रवासी भारतीयों से भी होगी बात
इसके अलावा वन टू वन मीटिंग भी नहीं होनी है। भारतीय प्रवासियों से भी बात होगी। झारखंड की क्षमता माइंस, मिनरल्स, सोलर एनर्जी को लेकर फोकस किया जाएगा। स्वीडन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल, मोबिल्टी, ऑटोमोबाइल्स, जबकि स्पेन ने अग्रो प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी, ग्रीन एनर्जी क्षेत्र बहुत तरक्की की है। इसलिए इन देशों से बहुत कुछ सीखना है।
सीएम के साथ ये भी जाएंगे
उन्होंने बताया कि ये दौरा एक तरह का म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग की तरह होने वाला है। इस दौरे में 11 लोग जाएंगे। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अभिनाश कुमार, राहुल पुरवार, डायरेक्टर माइंस, डायरेक्टर जुडिको, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सचिव, जॉइंट डायरेक्टर, डायरेक्टर इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक एक्सपर्ट भी रखा जाएगा।