रांची: अलग-अलग पदों पर 500 से अधिक नियुक्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में होंगी, जिनके लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग, झारखंड ने विज्ञापन जारी किया है। ये नियुक्तियाँ अनुबंध आधारित हैं और उनके लिए 5 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवश्यकता के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 10,000 से 80,000 रुपये की वेतन मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों से ब्लॉक स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर की सेवाएं की जाएगी। आवेदन और विस्तृत जानकारी के लिए http://www.jrhms.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जा सकता है।
Highlights
एनआरएचएम के 500 पदों पर नियुक्तियां
झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी के मिशन डायरेक्टर ने बताया कि सबसे अधिक नियुक्तियाँ डेंटल असिस्टेंट (160) पदों पर की जाएंगी। इसके बाद 84 पद डेंटल सर्जन, 66 पद डेंटल हाइजेनिस्ट, 75 पद आप्पेलमिक असिस्टेंट, 74 पद ओटी टेक्निशियन, 53 पद आयुष मेडिकल अफसर, 48 पद समन्वयक (डीपीएमयू) के लिए हैं। इसके अलावा, विभिन्न पदों के लिए 1 से लेकर 30-40 तक की सीटें उपलब्ध हैं। आवेदन की शर्तों और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए, आवश्यक जानकारी के लिए निर्धारित वेबसाइट का सहायता लेना आवश्यक होगा।