झारखंड में होगी 50 हजार शिक्षकों की बहाली

Ranchi– 50 हजार शिक्षकों की बहाली – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट

की बैठक में कुल 38 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी है.

50 हजार शिक्षकों की बहाली, अन्य महत्वपूर्ण फैसले

1-प्रस्ताव के अनुसार रांची विश्व विद्यालय के अधीन संचालित तीन नए कॉलेज कॉलेजों के

लिए कुल 87 पद की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

2-विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्व विद्यालय के तहत नव सृजित तीन

कॉलेज के लिए कुल 87 पद की स्वीकृति प्रदान की गयी.

3-सप्तम वेतन पुनरीक्षण के तहत वेतन निर्धारण के लिए विकल्प के चयन की स्वीकृति

4 झारखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिए कुल 50 हजार शिक्षकों के पद सृजन की स्वीकृति

5 SAP कर्मियों के कार्यकाल का अवधि विस्तार को स्वीकृति

6 नव सृजित 134 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चयनित चिकित्सा पदाधिकारी

एवं पारा मेडिकल स्टाफ के लिए कुल 1990 पद सृजित

7 कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तहत पशु चिकित्सकों की सीधी भर्ती के लिए उम्र सीमा का निर्धारण

8 झारखंड पुलिस के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को देय एक माह के अतिरिक्त मानदेय के

साथ क्षतिपूर्ति अवकाश फिर से बहाल

छात्रवृति की राशि में भारी बढ़ोतरी

9 अनुसूचित जाति, जनजाति ,पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य सरकार के द्वारा संचालित प्री मैट्रिक

छात्रवृत्ति नियमावली में संशोधन, कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों के

लिए छात्रवृति 500 रुपए से बढ़ाकर 1500 किया गया

10 कक्षा पांच से छह तक के छात्रों की छात्रवृति 1000 से बढ़ा कर 1500 करने की स्वीकृति

11 कक्षा सात से 8 तक के छात्रों लिए छात्रवृति की राशि 1500 से बढ़ा कर 2500 करने की स्वीकृति

12 कक्षा 9 से 10 तक छात्रों की छात्रवृति  2250 से बढ़ा कर 4000 करने की स्वीकृति

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

13 सीएम सुकन्या योजना का नाम सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना किया गया, आर्थिक सहायता में वृद्धि

14 अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक समुदाय लिए मुख्यमंत्री

रोजगार सृजन योजना के तहत उधमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए ऋण

उपलब्ध कराने की नियमावली को स्वीकृति

रिपोर्ट- मदन

Share with family and friends: