अररियाः जिले में पुलिस देह व्यापार को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में अररिया बस स्टैंड स्थित होटल एसडीएम में पुलिस ने रेड किया. जिसमें 9 युवतियों को बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें होटल के मालिक संजय मिश्रा समेत एक कर्मचारी भी शामिल है. सभी गिरफ्तार लोगों को नगर पुलिस थाना लाया गया. जहां पुलिस पूछताछ कर रही है. गुप्त सूचना पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की.