सैकड़ों मेडल जीत चुकी आर्चर ज्योति और मधु की टूट रही उम्मीदें, क्या उन्हें मिल पायेगा 3 लाख का धनुष !

धनबाद : धनबाद के चासनाला क्षेत्र स्थित मोती नगर की रहने वाली संतोष दास की पुत्री ज्योति और मधु आर्चरी में देश को गोल्ड दिलाने का सपना लिए पूरे दिन पास के ग्राउंड में कड़ी मेहनत कर रही है. जिस ग्राउंड में ज्योति और मधु अभ्यास करती है, उस ग्राउंड की स्थिति भी कुछ खास नहीं है. लेकिन सपना भारत देश को आर्चरी में गोल्ड दिलाने का है.

Archer3 22Scope News

कई मेडल जीत चुकी है ज्योति और मधु

Archer4 22Scope News

आपको बता दें कि आर्चरी खिलाड़ी ज्योति और मधु जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय खेल कर कई मेडल जीत चुकी है. साथ ही नेशनल में भी ज्योति और मधु ने सिल्वर और कांस्य मेडल जीता है. लेकिन इसके आगे वह नहीं खेल पा रही है. कारण यह है कि ओलंपिक खेलने के लिए दोनों बहनों को जिस धनुष की जरूरत है वह धनुष उसके पास नहीं है. उसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है और इतनी बड़ी रकम उसके पिता के पास नहीं है.

Archer2 22Scope News

बेटी की मदद नहीं कर पा रहे पिता, किसी तरह हो रहा परिवार का भरण-पोषण

Archer 22Scope News

ज्योति और मधु के पिता का एक राशन दुकान है. वह भी अच्छी तरह से नहीं चलता है. उसी राशन दुकान से वह अपने घर परिवार का भी भरण-पोषण करते हैं. बावजूद इसके वह किसी तरह आज अपने दोनों बेटियों को इस मुकाम तक पहुंचा दिया है. लेकिन अब इसके आगे वह मदद नहीं कर पा रहे हैं.

मदद के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार लगा चुकी है गुहार

Archer1 22Scope News

ज्योती और मधु की माने तो धनुष के लिए उन्होंने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन आज तक उन्हें किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. अब ज्योति और मधु न्यूज के माध्यम से राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों को धनुष के लिए मदद की गुहार लगा रही है. उनका कहना है कि अगर उन्हें धनुष मिल गई तो वह देश के लिए गोल्ड मेडल आर्चरी में लेकर जरूर आएगी.

ज्योति और मधु के माता-पिता भी सरकार से लगा चुके हैं गुहार

Archer5 22Scope News

ज्योति और मधु के माता-पिता की माने तो उन्हें अब ऐसा महसूस हो रहा है कि उनकी बेटी अब ओलंपिक नहीं खेल पाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह बेटियों की मदद के लिए कोशिश तो कर रहे हैं, मगर उन्हें हार ही दिख रहा है. ज्योति और मधु के माता-पिता भी अपनी दोनों बच्चियों के लिए जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर बच्चियों को मदद मिले तो वह जरूर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेगी.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img