अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य आज

रांची: विभिन्न छठ घाटों में छठ पूजा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गइर् है।सूर्य उपासना के इस महापावन पर्व के लिए छठ पूजा समिती ने सभी घाटों को शनिवार की शाम को सज-धज कर तैयार किया है। हजारों व्रतियों और श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने के लिए इन घाटों पर आयेगें।

छठ पूजा समितियों ने साफ-सफाई के साथ ही सभी घाटों को आकर्षक साज-सज्जा से भी सजाया है। लाइन टैंक तालाब, जेल रोड तालाब, कर्मटोली तालाब, हटनिया तालाब, बड़ा तालाब, और अन्य तालाबों में इस शुभ अवसर पर रौनक छाई है। यहां तोरण द्वार और प्रकाश से लेकर विद्युत सज्जा तक की सभी व्यवस्थाएं व्रतियों के लिए की गई हैं।

जेल तालाब छठ पूजा समिति ने भी विशेष ध्यान दिया है और घाट पर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। सुरक्षा के लिए तालाब के चारों किनारे में बैरिकेडिंग की गई है और महिलाओं के लिए अस्थाई वासरूम की भी व्यवस्था की गई है।

दिनकर छठ पूजा समिति, हेसल डैम साइट, ने भी सेवा को महत्वपूर्ण बनाया है और सूर्योपासना के मौके पर अर्घ्य के लिए दूध का वितरण और श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की जा रही है।

छठ पूजा समिति, लाइन टैंक तालाब चड़री में भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें साफ-सफाई से लेकर साज-सज्जा और भक्ति गीतों के कार्यक्रम का भी इंतजाम शामिल है। सदस्य श्रद्धालुओं को सेवा करने के लिए तैयार हैं और सुनहरे क्षणों की रौनक में सहयोग करेंगे।

 

 

Share with family and friends: