भागलपुर: गेंहू समेत कई फसल पक कर काटने के लिए पूरी तरह से तैयार है बावजूद इसके भागलपुर (Bhagalpur) के दियारा इलाकों में किसान अपनी ही फसल काटने से घबरा रहे हैं। कारण है अपराधियों का बर्चस्व। हर वर्ष दियारा इलाकों में फसल कटने के दौरान अपराधियों का तांडव शुरू हो जाता है और अपराधी खुलेआम किसानों की फसल काट ले जाते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार दावा कर रही है कि इस बार किसी किसान की फसल अपराधियों को काटने नहीं दी जाएगी लेकिन ताजा मामला सामने आ रहा है कि भागलपुर के नौगछिया पुलिस जिला से जहां अपराधियों ने एक किसान के 5 बीघे में लगी गेंहू की फसल काट ले गए।
Bhagalpur के नौगछिया पुलिस जिला का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार नौगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में किसान अनिलेश साहू के 5 बीघे खेत में लगी गेंहू की फसल अपराधियों ने काट ली। मामले में पीड़ित किसान ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान ने बताया कि उनका खेत इस्माइलपुर दियारा में है जहां अपराधी चंदन मंडल अपने हथियारबंद सहयोगियों के साथ पहुंच कर जबरन फसल काट ले गया। उन्होंने बताया कि फसल वाली खेत विवादित है और अभी मामला कोर्ट में लंबित है। मामले में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष बताया कि जमीन पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। Bhagalpur Bhagalpur
यह भी पढ़ें – CM आवास में NDA कोर कमिटी की बैठक शुरू, अमित शाह करेंगे रणनीतियों पर चर्चा
चंदन मंडल जमीन का दाखिल ख़ारिज करवाने की बात कह रहा है जबकि पीड़ित किसान का कहना है कि अभी मामला कोर्ट में लंबित है। मामले में दोनों पक्षों को सीओ की उपस्थिति में अपने कागजात लेकर बुलाया गया है। फिलहाल इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं इस घटना के बाद से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इलाके के किसानों ने बताया कि फसल काटने के लिए तैयार है लेकिन अपराधियों के डर से अपने खेत में लगे फसल को काटने नहीं जा रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में बाढ़ बन जायेगा भूतकाल, अब माता सीता की बारी, लालू राबड़ी पर भी बरसे अमित शाह
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights