मोतिहारी : एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहां हथियारबंद अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दिया है। गोली प्रोपर्टी डीलर के सर में लगी जिससे मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक प्रोपर्टी डीलर की पहचान शहर के अगरवा मुहल्ले रहने वाले कृष्णा सहनी के रूप में हुई है। यह घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरुखा चौक की है।
Highlights
घटना के बाद सदर ASP मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे
घटना के बाद मौके पर सदर एएसपी के अलावे बंजरिया थाने की टीम पहुच कर घटना के जांच में जुट गई है। वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हरसिद्धि लौट रहा था तभी पहले से रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधी बगल में आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें कृष्णा सहनी के सर में गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच अपराधी अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए।
यह भी देखें :
घटना के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी
वहीं घटना के बाद पूरे चौक पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस बीच अस्थानीय लोगों ने 112 को फोन कर सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंहुचा दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और अपराधियों के पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का यह भी मानना है कि प्रथम दृष्टया पैसे के लेन देन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़े : चोरी की घटना का खुसाला, तीन चोर और सामान खरीदने वाले पांच दुकानदार गिरफ्तार
सोहराब आलम की रिपोर्ट