अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 20 गांव के खिलाड़ियों ने लिया भाग

लोहरदगाः जिले के किस्को स्थित मेला टांड़ मैदान में चेहल्लुम कमेटी नूरी नवाडीह के जानिब से चेहल्लुम मोहर्रम के मौके पर अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी पोलीकार्प टोप्पो, मुखिया जतरु उरांव, कमेटी के सरपरस्त कुद्दुस अंसारी और  रौनक इकबाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत पगड़ी पोशी कर किया गया.

20 गांव के खिलाड़ियों ने लिया भाग

मौके पर अतिथियों ने कहा कि कत्ले हुसैन असल में मरगे यज़ीद है. इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद. साथ ही कहा गया कि हजरत ए इमाम हुसैन व इमाम हसन ने यजीद के सामने झुका नहीं. बल्कि इस्लाम के लिए सर को कटा कर शहीद हो गए. मुहर्रम बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है. वहीं अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता में करीब 20 गांव से पहुंचकर खिलाड़ियों ने भाग लिया और लाठी, डंडा और तलवारबाजी कर अपने-अपने कला का बेहतर प्रदर्शन किया.

Share with family and friends: