रांची : राजधानी रांची के प्रेस क्लब में झारखंड भारतीय जनता मजदूर सेल के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में भारतीय जनता पार्टी मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्नब चटर्जी, राष्ट्रीय नेता निर्मल कुमार मंडल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. झारखंड में महेश महतो को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है वहीं 3 अन्य लोगों के नाम की घोषणा की गई है.
भारतीय जनता मजदूर सेल के अध्यक्ष अर्नब चटर्जी ने बताया कि सेल पूरे भारतवर्ष में काम कर रहा है. झारखंड की वर्तमान सरकार सोचती है कि विपक्ष के लोग कुछ नहीं कर पाएगा. इसीलिए महेश कुमार महतो के नेतृत्व में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच लेबर मिनिस्टर के पास पूरी टीम मुलाकात करने पहुंचेगा. क्योंकि दो लाख से ज्यादा झारखंड राज्य में कारखाने है. यहां जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी यहां कारखाने में कोई गड़बड़ी नहीं होता था. अभी भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है. 200 लेबर में से 100 को पीएफ, पीएसआई मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में मजदूरों से 8 घंटे के बजाय 12 घंटा का काम लिया जा रहा है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास को लेकर विकास करो, लेकिन झारखंड राज्य में अभी तक लागू ही नहीं हुआ है. इसके चलते 28 से 30 तारीख तक लेबर मिनिस्टर के दफ्तर जाएंगे और मजदूर के हित में बात करेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा