नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का
एलान बीसीसीआई ने सोमवार को कर दिया है. टीम में चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को
शामिल किया गया है. टीम इंडिया (Team India) के फैन्स के लिए खुशी की बात है कि
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है.
T20 World Cup: बुमराह-हर्षल पटेल की हुई वापसी
एशिया कप में हार झेलकर आई टीम इंडिया को मिशन टी-20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) से
काफी उम्मीदें हैं और इसके लिए बेस्ट पेस बैटरी को सामने लाया गया है.
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है, जो चोट की वजह से काफी दिनों से क्रिकेट से दूर थे.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए अब दोनों फिट हैं.
अक्षर पटेल की खुली किस्मत
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी.
हाल ही में उनके घुटने की सर्जरी हुई, जिसके चलते वह
क्रिकेट से अब अगले कुछ हफ्ते के लिए दूर रहेंगे.
यही कारण रहा कि रवींद्र जडेजा टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है,
वह भी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और लंबे शॉट्स खेल सकते हैं.
T20 World Cup: इन तेज गेंदबाजों के कंधों पर दारोमदार
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप हो रहा है, ऐसे में वहां पर तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहने वाली है.
इस बार भारतीय टीम की पेस बैटरी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे,
उनके साथ भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह भी होंगे.
इन सभी के अलावा हार्दिक पंड्या भी हैं, जो अब लगातार बॉलिंग कर रहे हैं और
ज़रूरत पड़ने पर चार ओवर भी फेंक सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को अगर इतिहास रचना है तो इन बॉलर्स का चलना बेहद जरूरी है.
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा,
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
T20 World Cup में भारत का पूरा शेड्यूल
- 17 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वॉर्म अप मैच) 9.30 AM
- 19 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड (वॉर्म अप मैच) 1.30 PM
- 23 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, 1.30 PM
- 27 अक्टूबर- भारत बनाम A2, 12:30 PM
- 30 अक्टूबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 4.30 PM
- 2 नवंबर- भारत बनाम बांग्लादेश, 1.30 PM
- 6 नवंबर- भारत बनाम B1, 1.30 PM