Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Arrah MP का धन्यवाद समारोह संपन्न, जमा की जनता की समस्याएं

भोजपुर: लोकसभा चुनाव में आरा लोकसभा सीट से भाकपा माले के प्रत्याशी की जीत पर पार्टी ने जनता का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद समारोह का आयोजन किया। धन्यवाद समारोह का समापन शुक्रवार को हो गया। समारोह 9 जुलाई से 19 जुलाई तक आयोजित की गई थी। धन्यवाद समारोह के दौरान सांसद सुदामा प्रसाद भी मौजूद रहे और उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना और उनका निराकरण किया।

जनता की समस्याओं में मुख्य रूप से बिजली, स्वास्थ्य, सिंचाई, दाखिल ख़ारिज, व्यवसाय समेत अन्य मामले शामिल थे। जनता से जमा किये गए समस्याओं को अब सांसद की टीम विभागवार छटनी करने के बाद संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और उन्हें निर्देशित किया जाएगा कि समस्यायों को जल्द से जल्द निराकरण करें। साथ ही अधिकारियों से 15 दिनों में प्रगति रिपोर्ट भी मांगा जाएगा। इस दौरान सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि कई दौर के वार्ता के बाद भी बिजली की समस्याएं लगातार बढ़ रही है, इसे ठीक करना अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि आरा की समस्याओं को लोकसभा में भी उठाएंगे।

यह भी पढ़ें- Manjhi लड़ेंगे 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव, नीतीश कुमार को लेकर कहा… 

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

Arrah MP Arrah MP Arrah MP

Arrah MP

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe