Dhanbad: धनबाद के जांबाज पुलिस अधीक्षक और अपनी वीरता के लिए अशोक-चक्र जैसे सर्वोच्च पदक से सम्मानित शहीद रणधीर वर्मा को सोमवार 3 जनवरी को स्थानीय रणधीर वर्मा चौक पर कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी. रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी के भृगुनाथ भगत ने बताया है कि श्रद्धांजलि की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी, लेकिन सरकार के द्वारा जारी किए गए ताजा गाइडलाइन के कारण केवल श्रद्धांजलि का कार्यक्रम तय किया गया है.
