अरविंद सिंह का CM नीतीश पर हमला, कहा- हिंदुओं के मंदिर पर इस तरीके से अत्याचार क्यों

पटना : अरविंद सिंह का CM नीतीश पर हमला – दरभंगा संप्रदायिक हिंसा को लेकर एक तरफ सियासत तेज है तो वहीं दूसरी तरफ वहां पर 30 तारीख यानी 30 जुलाई तक इंटरनेट सेवा बाधित कर दिया गया है। जिसको लेकर राजनीतिक सियासत गर्म है। बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक धर्म को इतना झूठ क्यों दिए हुए हैं। हिंदुओं के मंदिर पर इस तरीके से अत्याचार क्यों हो रहा है।

बता दें कि पूर्व में भी संप्रदायिक हिंसा बिहार में कई जगह हुआ था। उस दरमियान भी इंटरनेट सेवा बाधित कर दिया गया था आगे अरविंद सिंह ने कहा कि संप्रदायिक हिंसा का बीजेपी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

अरविंद सिंह का CM नीतीश पर हमला

दरअसल, बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर आ रही है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में समाजिक संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मद्देनजर गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 की धारा-5 के तहत दरभंगा जिला में 27 जुलाई के चार बजे अपराह्न से 30 जुलाई के चार बजे अपराह्न तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित किया गया है।

बड़ी खबर : विधि-व्यवस्था को लेकर दरभंगा में बंद रहेगी सोशल नेटवर्किंग सेवाएं, जानें कब तक

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: