कार्यभार संभालते ही सचिव राजीव रौशन ने कहा- रोजगारपरक शिक्षा पर फोकस

पटना : भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी राजीव रौशन ने सोमवार को नव सृजित उच्च शिक्षा विभाग के सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार के संकल्पों को धरातल पर उतारना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और राज्य सरकार द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग का संचालन दो स्तरों पर होता है – सचिव राजीव रौशन

उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग का संचालन दो स्तरों पर होता है। शिक्षण एवं प्रशासनिक कार्य लोकभवन से संचालित किए जाते हैं, जबकि वित्तीय कार्य शिक्षा विभाग के माध्यम से किए जाते हैं। इन दोनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर उच्च शिक्षा को मजबूत और प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि बिहार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सके।

राजीव रौशन ने कहा- उच्च शिक्षा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस नए विभाग का गठन किया गया

राजीव रौशन ने कहा कि उच्च शिक्षा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस नए विभाग का गठन किया गया है। इसका मुख्य लक्ष्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण, बहुआयामी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. एन.के. अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नए सचिव का स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सचिव ने विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक भी की।

बैठक में नव सृजित विभाग के गठन, उसकी संरचना, कार्यों और दायित्वों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई

बैठक में नव सृजित विभाग के गठन, उसकी संरचना, कार्यों और दायित्वों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के परामर्शी बैद्यनाथ यादव, निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार, उप-निदेशक नशीम अहमद, दीपक कुमार एवं दिवेश चौधरी, उप-निदेशक (प्रशासन) रामानुज प्रसाद सिंह, विशेष कार्य अधिकारी विनीता और उप-निदेशक (जन-संपर्क) दिनेश कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महाबोधि मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले– कहा माफिया का होगा सफाया… 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img