मालदीप : मजदूर की शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, एजेंट पर लापरवाही का लगाया आरोप

मालदीप : मजदूर की शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, एजेंट पर लापरवाही का लगाया आरोप

बेतिया : बेतिया जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना गांव की एक खबर है जहां से एजेंट के द्वारा मालदीप में मजदूर राजेश यादव को मजदूरी करने भेज दिया गया था। मगर वहा किसी भी प्रकार के व्यवस्था नहीं थी जिस कारण मजदूर कि मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि राजेश यादव की तबियत बिगड़ने पर एजेंट से बार-बार फोन से संपर्क किया गया लेकिन एजेंटों ने मजदूर और उनके परिजनों के फोन का कोई जवाब नही दिया।

आपको बता दें कि राजेश यादव अपने घर पर बार बार फोन कर के बोल रहा था कि मेरी तबियत काफी बिगड़ गई है और एजेंट मेरे फोन का कोई जवाब नहीं दे रहा है। मजदूर का शव पहुंचते ही पूरे परिवार और गांव में चीख पुकार मच गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी राजेश यादव के रूप में हुई है। मृतक के पांच बच्चे हैं जिनमें चार पुत्री एक पुत्र हैं। मृतक की पत्नी रिंकी देवी और उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : Bettiah में धराये 2 साइबर अपराधी, कई अवैध सामान भी बरामद

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: