बाढ़/: आज यानी 11 जुलाई से पूरे एक महीने के लिए सावन का पावन महीना शुरू हो गया। सावन को लेकर उमानाथ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। श्रद्धालु गंगा स्नान कर भगवान भोले की पूजा अर्चना कर रहे हैं। बता दें कि उमानाथ उत्तरायण गंगा तट पर बसा हुआ है। इसको लेकर इसकी महता सावन माह में काफी बढ़ जाती है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आकर पूजा पाठ करते हैं और उनकी हर मनोकामना भगवान भोलेनाथ पूरा करते हैं। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती भी की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर वह उनका सुरक्षा प्रदान कर सके।
यह भी पढ़े : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से शुरू, तैयारी पूरी, सम्राट-विजय करेंगे उद्घाटन
विकाश कुमार की रिपोर्ट